Friday 26 October 2018

P series 6 || बहुत चाहत थी ।। Hindi kavita || Poetry ||

बहुत चाहत थी

कि तुम्हारे संग तन्हाई में मिलूँ

पर एक तो ये शहर इतना छोटा है

जिसमें ऐसी जगह नहीं है

और दूसरा

तुमने कभी साथ न दिया

हर तमन्ना हर खुशी जलकर खाक हो गई

और तन्हाई में मिलना तो दूर

हम महफिल में मिलने के काबिल भी न रहे ।।

Sayar/poet :_  ANISH RAJ.
KILLER ANISH .

Subscribe :~ KILLER ANISH.
THE WORLD OF KNOWLEDGE.

No comments:

Post a Comment

हिंदी कविता || सर्द राहों पे याद ओढ़े चला जाता हूं || Hindi kavita ||

  सर्द  राहों पे याद ओढ़े चला जाता हूं  सर्द  राहों पे याद ओढ़े चला जाता हूं  उसके आंखों में डूब डूब के उतराता हूं  खुली कित...